चोरों ने दिन दहाड़े 12 लाख नगद और लाखों के उड़ाए जेवर

WhatsApp Channel Join Now
चोरों ने दिन दहाड़े 12 लाख नगद और लाखों के उड़ाए जेवर


रामगढ़, 8 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर 12 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवर उड़ा लिए। इस मामले में घर के मालिक मनोज कुमार साहू ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोमवार को रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

एसआईपी क्लास गए परिवार का घर किया खाली

जेल रोड के रहने वाले मनोज कुमार साहू रविवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एसआईपी क्लास, गणिनाथ स्कूल, विकास नगर गए थे। उस समय उनकी मां घर पर अकेली थी। पीछे का दरवाजा खुला होने के कारण चोर सीधे उनके घर में घुसे और लाखों की संपत्ति चुरा ली। जब घर में समान गिरने की आवाज आई तो मनोज कुमार साहू की मां पीछे के दरवाजे की तरफ दौड़ी। इस दौरान उन्होंने देखा कि सनी करमाली और पिंटू मुंडा अपने कुछ साथियों के साथ सामान लेकर भाग रहे हैं। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने बुजुर्ग महिला के साथ हाथापाई भी की।

मनोज साहू जब घर लौटे तो घर में सारा सामान बिखरा पाया। उन्होंने जब अपना अलमीरा चेक किया तो वहां से नगद 12 लाख, सोने का दो पीस झुमका, चार जोड़ा कनबाली, 10 जोड़ा चांदी का बेरा, एक जोड़ा सोने का कंगन, एक पीस चांदी का चेन, सोने का एक फूल, दो जोड़ी अंगूठी, एक मांगटीका, एक सोने का हार, दो बजरंगबली का लॉकेट और एलआईसी का पेपर गायब पाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story