बांग्लादेश में हिंदू और ईसाइयों पर हो रहे जुल्म के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदू और ईसाइयों पर हो रहे जुल्म के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन


रांची, 11 जनवरी (हि.स.)। महानगर कांग्रेस और चुटिया प्रखंड कांग्रेस समिति के तत्वावधान में रविवार को बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्या सहित विभिन्न मांगों को लेकर रैली सह विरोध प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व महानगर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह चुटिया प्रखंड प्रभारी अरुण चावला और प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव ने किया।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं और ईसाइयों की हत्या और उन पर ढाए जा रहे जुल्म पर केंद्र सरकार की चुप्पी सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसके पूर्व इंदिरा गांधी चौक,चुटिया से शुरू होकर जुलूस मुहल्ले चुटिया थाना के पास पहुंचा।

कार्यक्रम में पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष सह चुटिया प्रखंड प्रभारी अरुण चावला, चुटिया प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत गौरव, कृष्णा सहाय, संजीव महतो, गोपाल पांडे, दीपेश पाठक, राजेश साहू, विकास सिंह, जोगिंदर मुंडा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story