प्रभारी निदेशक से है प्लांट के परियोजनाओं को जमीन पर उतारने की उम्मीद : अमित

WhatsApp Channel Join Now
प्रभारी निदेशक से है प्लांट के परियोजनाओं को जमीन पर उतारने की उम्मीद : अमित


बोकारो, 26 दिसंबर (हि.स.)। बोकारो स्टील प्लांट के नवनियुक्त प्रभारी निदेशक प्रियरंजन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने शुक्रवार को मिलकर बधाई दी।

साथ ही उन्होंने प्रभारी निदेशक से प्लांट में आए दिन हो हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने, बीएसएल और इसके ठेका कर्मचारियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी, प्लांट के उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित विस्तारीकरण परियोजना को जमीन पर उतरने की उम्मीद जताई है।

मौके पर कुमार अमित ने कहा कि प्रियरंजन के प्रभारी निदेशक के पद नियुक्ता होने से बीएसएल से जुड़े हर तबके के लोग बोकारो के विकास और अपनी बेहतरी के प्रति बहुत आशान्वित हैं। उनकी नियुक्ति से स्थानीय और अप्रेंटिस प्रशिक्षित विस्थापित युवाओं को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध होने की आशा है। साथ ही कर्मचारी और ठेका कर्मचारियों को भी अपनी लम्बित मांगों के पूरा होने की उम्मीद है। उन्‍होंने कहा कि उनकी नियुक्ति से प्लांट के स्थगित विस्तारिकरण परियोजना के धरातल पर उतरने का भी मार्ग प्रशस्त होगा और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने का सपना भी पूरा होगा। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story