सीबीएसई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को मिला एआई का प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
सीबीएसई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षकों को मिला एआई का प्रशिक्षण


रामगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। शहर के बाजार समिति स्थित रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकर लाल अग्रवाल, प्रशिक्षक आशुतोष कुमार गौतम और देव मधु, वरिष्ठ आचार्य महेश्वर महतो और दिनेश महतो ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षा में तकनीकी नवाचारों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य की शिक्षा का आधार है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाते हुए शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और नवाचारपूर्ण बनाना था।

एआई को पाठ्यक्रम से जोड़ने का बताया तरीका

प्रशिक्षण सत्रों में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूल अवधारणाएं, कक्षा शिक्षण में इसके व्यावहारिक उपयोग, डिजिटल टूल्स, मूल्यांकन प्रक्रिया में तकनीक की भूमिका और नैतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। गतिविधि-आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को एआई को पाठ्यक्रम से जोड़ने के प्रभावी तरीका भी बताया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर, रामगढ़ और सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट के कुल 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे वे अपने शिक्षण को अधिक रोचक, प्रभावी एवं छात्र-केंद्रित बना सकेंगे।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से कहा गया कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को समय के साथ अद्यतन रखने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और तकनीक-संवर्धित शिक्षा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story