स्वीडिश-इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
स्वीडिश-इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात


- झारखंड में निवेश और ई-साइकिलों पर स्वीडन के साथ सहयोग की पहल

रांची, 20 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की चीफ इंडिया रिप्रेज़ेंटेटिव सेसिलिया ओल्डने ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष सह विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन तथा झारखंड सरकार का आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। बैठक के दौरान झारखंड और स्वीडन के बीच व्यापारिक, औद्योगिक और निवेश सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सेसिलिया ओल्डने ने झारखंड के साथ व्यापारिक साझेदारी बढ़ाने में स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में 50 से अधिक स्वीडिश कंपनियां भारत के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड भविष्य में इन कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश गंतव्य बन सकता है, विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन मोबिलिटी, मैन्युफैक्चरिंग और ग्रीन टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में।

बैठक के दौरान दावोस में हुई चर्चाओं तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिछले वर्ष के स्वीडन दौरे के दौरान वोल्वो सहित अन्य स्वीडिश कंपनियों के साथ हुई वार्ताओं के निष्कर्षों की भी समीक्षा की गई। इन चर्चाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें ठोस रूप देने के उद्देश्य से आगामी अप्रैल माह में एक विशेष राउंडटेबल बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी। प्रस्तावित राउंडटेबल बैठक में अर्बन मोबिलिटी से जुड़े विषयों, विशेषकर शहरी परिवहन के फाइनेंसिंग मॉडल, टिकाऊ परिवहन व्यवस्था और आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर गहन चर्चा किए जाने का प्रस्ताव रखा गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा को सुलभ और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर वर्ष लाखों की संख्या में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिलें उपलब्ध कराती है, ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को स्कूल आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री ने स्वीडन-इंडिया बिज़नेस काउंसिल से आग्रह किया कि झारखंड में साइकिलों के उपयोग को और अधिक प्रभावी बनाने तथा विद्यालयी बच्चों के लिए ई-साइकिल की संभावनाओं पर एक विस्तृत फ़ीज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के माध्यम से यह आकलन किया जा सकेगा कि किस प्रकार ई-साइकिलों को बच्चों तक सुरक्षित, किफायती और प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकता है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल परिवहन को भी बढ़ावा मिल सके।

बैठक के अंत में दोनों पक्षों ने झारखंड और स्वीडन के बीच दीर्घकालिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और आपसी सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story