स्वास्तिक हॉस्पिटल ने बच्‍ची को सुनने योग्‍य बेहतर इलाज कर रची उपलब्‍धि

WhatsApp Channel Join Now
स्वास्तिक हॉस्पिटल ने बच्‍ची को सुनने योग्‍य बेहतर इलाज कर रची उपलब्‍धि


रांची, 08 जनवरी (हि.स.)। कटहल मोड़ स्थित स्वास्तिक ईएनटी सेंटर एंड हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के माध्यम से 10 वर्षीय नेपाली बच्ची को फिर से सुनने की क्षमता प्रदान कर नया जीवन दिया है। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने गुरूवार को प्रेस वार्ता में

बताया कि बच्ची कुछ समय पूर्व अचानक गंभीर श्रवण हानि से पीड़ित हो गई थी।

यह जटिल एवं अत्याधुनिक सर्जरी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव तथा अपोलो हॉस्पिटल अहमदाबाद से आए वरिष्ठ कॉक्लियर इंप्लांट विशेषज्ञ डॉ. राजेश विश्वकर्मा की संयुक्त टीम की ओर से सफलतापूर्वक की गई। सर्जरी के बाद बच्ची की स्थिति संतोषजनक है और वह सामान्य जीवन की ओर लौट रही है।

डॉ. राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी तकनीकी रूप से अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है, जो गंभीर श्रवण हानि से पीड़ित मरीजों के लिए कारगर होती है। वहीं डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने नेपाल और वेल्लोर में इलाज का प्रयास किया था, लेकिन आर्थिक कारणों से सफलता नहीं मिल सकी। स्वास्तिक हॉस्पिटल में किफायती और विशेषज्ञ इलाज उपलब्ध कराया गया।

यह सफलता झारखंड सहित पूरे पूर्वी भारत के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story