युवाओं को खेल देता है सकारात्म्क दिशा : सन्नी

WhatsApp Channel Join Now
युवाओं को खेल देता है सकारात्म्क दिशा : सन्नी


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय सरना समिति के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को मोरहाबादी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय मैदान में प्रतियोगिता संपन्‍न हुई।

मंगलवार की प्रतियोगिता का उद्घाटन मांडर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सन्नी टोप्पो ने मैच बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा सहित अन्‍य उपस्थित थे।

गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित इस मैच उद्धाटन के दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आदिवासी समाज की खेल प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम बनती हैं। खेल, युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करती हैं।

इधर, प्रतियोगिता का पहला मैच बांडा मुंडा फुटबॉल क्लब और वीर कोचा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। इसमें बांडा मुंडा क्लब विजेता रहा, जबकि‍ दूसरा मुकाबला निर्मल ब्रदर्स और एबीसीपी फुटबॉल क्लब के बीच हुआ। इसमें निर्मल ब्रदर्स ने जीत दर्ज की। इसके बाद दोनों विजेता टीमों के बीच हुए निर्णायक मैच में निर्मल ब्रदर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कूजूर, आजसू प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, पूर्व पार्षद रोशनी खालको, नेहा सिंह, नरेश पाहन, रमेश मुंडा, सबलू ख़ान, क्षेत्रीय सुपरस्टार पवन रॉय, पंकज राय और कृष्ण मल्‍लिक, समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा, मुख्य पहान जगलाल पहान, प्रधान महासचिव अशोक मुंडा सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story