अंश और अंशिका को खोजने वाले युवकों को सम्मानित करेंगे सुदेश

WhatsApp Channel Join Now
अंश और अंशिका को खोजने वाले युवकों को सम्मानित करेंगे सुदेश


रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा है कि रांची से लापता हुए बच्चे

के रामगढ़ से बरामद होना का सुखद अनुभूति है। उन्होंने बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस-प्रशासन, सभी सामाजिक कार्यकर्ता, मीडिया सहित आम लोगों को बधाई दी और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों की बरामदगी में माध्यम बने सजग युवकों सचिन और डब्लू को विशेष बधाई दी है। साथ ही कहा है कि दोनों युवकों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

सुदेश ने कहा कि मुख्यमंत्री और डीजीपी को चाहिए कि पुलिस–प्रशासन इसी तरह हर वक्त सजग और सक्रिय रहे, ताकि अपराधियों का मनोबल न बढ़े।

उन्होंने कहा कि अनिल टाइगर हत्याकांड के अभियुक्त देवव्रत शाहदेव के पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में शामिल होने के पीछे पुलिस की अक्षमता है। अगर उस समय उक्त अपराधी को जमानत नहीं मिलती तो उसका मनोबल नहीं बढ़ता।

सुदेश ने कहा कि यह अंश-अंशिका के माता-पिता और पूरे परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए बहुत ही सुखद पल है।

वहीं आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि अंश–अंशिका की सकुशल वापसी पर पूरे झारखंड में हर्ष है। लेकिन इस प्रकरण में असली नायक सचिन साहू और डब्लू हैं। बच्चों की बरामदगी का श्रेय पुलिस के साथ साथ रजरप्पा क्षेत्र के दो सजग और साहसी युवकों को भी जाता है। दोनों ही युवक बधाई के हकदार हैं।

प्रभाकर ने कहा कि उक्तभ दोनों युवकों ने जब बच्चों को चितरपुर के इलाके में देखा तो पहले चुपचाप उनकी फोटो खींची, फिर परिजनों से पुष्टि की और तब जाकर पुलिस को सूचना दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story