विक्षिप्त व्यक्ति ने फंदे से लटक कर की खुदकुशी
गुमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। घाघरा थाना क्षेत्र के अंधराडीह डीपाटोली गांव में सुरेश उरांव (40) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही घाघरा पुलिस शुक्रवार को मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के परिजनों के अनुसार, सुरेश उरांव पिछले 15 दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी स्थिति ऐसी थी कि वे अक्सर गांव के लोगों से बिना किसी कारण के उलझ जाते थे। सुरक्षा के लिहाज से परिवार वालों ने उन्हें घर के भीतर ही सीमित कर दिया था और कभी-कभी उनके पैर भी बांध कर रखा जाता था ताकि वे खुद को या दूसरों को नुकसान न पहुंचाएं। गुरुवार की रात खाना खिलाने के बाद सुरेश को कमरे में बंद कर दिया गया था। शुक्रवार की सुबह जब काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। जब दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो घर के छप्पर पर चढ़कर अंदर देखा गया, जहां सुरेश का शव काठ के सहारे गमछे के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।
इसके बाद तुरंत घाघरा पुलिस को सूचित किया गया और परिजनों ने दरवाजा खोला। मौके पर पहुंचे एसआई विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला मानसिक बीमारी के कारण आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरेश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण परिवार उन्हें नियंत्रण में रखने की कोशिश करता था। हालांकि, आत्महत्या के सटीक कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा।
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

