झारखंड सब जूनियर रग्बी टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
झारखंड सब जूनियर रग्बी टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना


रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड की 12 सदस्यीय सब जूनियर रग्बी टीम सोमवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची। टीम आगामी 20 और 21 जनवरी 2026 को कलिंग स्टेडियम में आयोजित सब जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धात्मक होने की उम्मीद है।

झारखंड टीम का नेतृत्व अनुभवी कोच डेविड मुंडा कर रहे हैं, जबकि टीम मैनेजर के रूप में अभिषेक तीङू खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं। कोच डेविड ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले टीम ने विशेष प्रशिक्षण शिविर में कड़ा अभ्यास किया है, जिससे खिलाड़ियों में बेहतर तालमेल, तकनीकी मजबूती और आत्मविश्वास बना है।

वहीं झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी अनुशासित खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story