शिशु मंदिर के छात्रों ने बीएयू का किया शैक्षणिक भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
शिशु मंदिर के छात्रों ने बीएयू का किया शैक्षणिक भ्रमण


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा की ओर से बुधवार को कक्षा 11 वीं (विज्ञान वर्ग) के छात्र–छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का दौरा कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को कृषि और संबं‍धित विज्ञान की महत्वपूर्ण और व्यावहारिक जानकारियां दी गईं।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को मशरूम उत्पादन तकनीक, फूड प्रोसेसिंग, मिट्टी की संरचना और उसके विभिन्न प्रकारों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की ओर से आधुनिक कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को कृषि क्षेत्र में हो रहे नवीन तकनीकी विकास की जानकारी मिली। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक अनुभव से जोड़ने का कार्य किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने विषय-विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डॉ डीके शाही, विद्यालय के प्राचार्य ललन कुमार, शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिशु विकास मंदिर समिति के सदस्य नर्मदेश्वर मिश्र और लाल अशोक नाथ शाहदेव मौजूद सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story