लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत कर रही मोदी सरकार : प्रदीप

WhatsApp Channel Join Now
लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत कर रही मोदी सरकार : प्रदीप


रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। राज्‍यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने मंगलवार को राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चल रही चर्चा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा और उनके सुदृढ़ीकरण के लिए संकल्पित है एवं पिछले 11 वर्षों से इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि चुनाव सुधार की प्रक्रिया लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करती है। यह मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया ठीक उसी प्रकार है जैसे हम घरों में पुराने फर्नीचर, पर्दों को बदलते हैं।

वर्मा ने कहा कि भारत में वर्ष 2002 और 2004 के बाद गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया नहीं हुई। इसलिए यह आवश्यक था कि अनपेक्षित नामों को हटाया जाए और जरूरी नामों को जोड़ा जाए।

उन्‍होंने कहा कि एसआईआर ने पिछले दिनों बिहार मेंे इतिहास रच दिया। बिहार में जहां 65 लाख लोग सूची से हटाए गए वहीं 21 लाख नए मतदाता जुड़े। नतीजा सभी के सामने है। चुनाव के बाद किसी दल ने एक बूथ पर भी पुनर्मतदान की मांग नहीं की। 1951 के बाद सर्वाधिक 67 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड बना।

वर्मा ने कहा कि अभी 12 राज्यों में 51 करोड़ मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है और इसका एकमात्र मकसद डुप्लीकेट मतदाता को हटाना और शुद्ध मतदाता को जोड़ना है।

एक आंकड़े के अनुसार भारत में लगभग 2 करोड़ लोग अवैध रह रहे हैं जो देश की आंतरिक सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं हैं। साथ ही जनसंख्या संतुलन भी बिगड़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story