हेमंत सरकार में चोरी और सीनाजोरी साथ साथ: आदित्य साहू

WhatsApp Channel Join Now
हेमंत सरकार में चोरी और सीनाजोरी साथ साथ: आदित्य साहू


हेमंत सरकार में चोरी और सीनाजोरी साथ साथ: आदित्य साहू


रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सांसद आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में भ्रष्ट पदाधिकारी कर्मचारी राज्य सरकार के टूल किट बन गए हैं। और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए वे सत्ता तंत्र का धौंस भी दिखाते हैं।अनावश्यक मुकदमे में लोगों को फंसाने तक का प्रयास भी करते हैं। हेमंत सरकार में चोरी और सीनाजोरी साथ साथ है।

ये जानकारी साहू ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था को उजागर करने वाली महिला कर्मचारी को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की ओर से मिल रही धमकी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

पर उन्होंने कहा कि हजारीबाग ज़िले के केरेडारी स्थित स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दिन पहले जो वीडियो सामने आया था, उसने झारखंड की तथाकथित सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी।

परिवार नियोजन के ऑपरेशन जनरेटर और मूलभूत सुविधाओं के अभाव में टॉर्च की रोशनी में किए जा रहा था यह बेहद शर्मनाक और अमानवीय है।

उन्होंने कहा कि लेकिन इससे भी ज़्यादा चिंताजनक बात यह है कि जिस साहसी महिला ने यह वीडियो बनाकर सरकार की लापरवाही और झूठी व्यवस्थाओं को उजागर किया उसी महिला को एक सरकारी कर्मचारी की ओर से डराने-धमकाने का वीडियो सामने आया है।

उन्होंने कहा यह अधिकारी नहीं, गुंडागर्दी करने वाले लोग हैं, जिन्हें सच बोलने वाली आवाज़ों से डर लगता है।

झारखंड में आज हालात ऐसे हो गए हैं कि सच दिखाने वालों को धमकाया जा रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से इसपर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा अगर उस महिला को कोई नुकसान हुआ, खरोंच तक आई, तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।

भाजपा के कार्यकर्ता पूरे झारखंड में लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि उस महिला को तत्काल सुरक्षा दी जाए,धमकी देने वाले कर्मचारी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ऐसे भ्रष्ट निकम्मे लोगों से डरने वाली नहीं है। सच की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story