बजरंग दल के कार्यकर्ता समाजसेवा के लिए समर्पित: आदित्य साहू

WhatsApp Channel Join Now
बजरंग दल के कार्यकर्ता समाजसेवा के लिए समर्पित: आदित्य साहू


बजरंग दल के कार्यकर्ता समाजसेवा के लिए समर्पित: आदित्य साहू


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू ने गुरुवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका का सपरिवार पूजन किया और राज्य की सुख समृद्धि और प्रगति की कामना की।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जी ,महामंत्री मनोज सिंह ,सरोज सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, योगेंद्र प्रताप सिंह सहित पार्टी के जिलाध्यक्ष वरुण साहू, नरेंद्र सिंह, धीरज महतो सहित अन्य शामिल हुए।

साहू ने चितरपुर में बजरंग दल के सचिन प्रजापति, डब्लू साहू, सन्नी को अंगवस्त्र देकर प्रदेश भाजपा की ओर से सम्मानित किया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल जैसे राष्ट्रव्यापी संगठन के कार्यकर्ता समर्पित भाव से देश और समाज की सेवा में जुटे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता संकट मोचन बन कर आते हैं यही इनकी पहचान है। उन्होंने कहा कि सीता का पता लगाकर जैसे बजरंगबली ने भगवान राम को चिंता से मुक्त किया था वैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मां को और पूरे प्रदेश को चिंता से मुक्त कराया।

उन्होंने कहा कि भाजपा तो इनका सम्मान कर रही है लेकिन राज्य सरकार भी इन्हें उचित इनाम राशि देकर सम्मानित करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story