मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान हुए पथराव में प्रशासन मूकदर्शक बना रहा : आदित्य साहू

WhatsApp Channel Join Now
मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान हुए पथराव में प्रशासन मूकदर्शक बना रहा : आदित्य साहू


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मधुपुर के लालगढ़ धोबी टोला में 14 जनवरी को एक पुराने छोटे काली मंदिर के जीर्णोद्धार के दौरान हुए पथराव में प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

साहू ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर की ढलाई की गई तथा ढलाई के बाद खिचड़ी भोग बनाया जा रहा था। इसी बीच मोहल्ले के सैकड़ों लोगों ने आकर मारपीट तथा पथराव शुरू कर दिया। घटना में स्थानीय लोग दहशत के माहौल में हैं, खासकर संथाल परगना क्षेत्र में।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद अभी तक कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है। उन्हाेंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं बल्कि शरीयत कानून ही हावी है। भाजपा राज्य की किसी भी नागरिक के साथ अन्याय अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रशासन ने अगर सख्त कार्रवाई नहीं की तो भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन को बाध्य होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story