प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने मनरेगा का नाम बदलने पर श्रमिकों से बात करने का दिया निर्देश
रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। झारखंड महिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस भवन रांची में शुक्रवार को हुई। बैठक में महिला प्रदेश अध्यक्ष रमा खलखो के सभा को संबोधित करते हुए जिला कमिटी की समीक्षा की। इसमें सभी महिला जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि आगामी एक महीना के अंदर अपने जिले में जिला कमिटी का विस्तार कर इसकी सूची प्रदेश कार्यालय रांची में सौंपें।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा का नाम बदल कर उसकी मूल भावना को समाप्त करने को लेकर पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर महिला श्रमिकों से बातचीत करने को कहा। उन्होंने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत काम मांगने का अधिकार है। इसके लिए कम से कम 10 मजदूरों को जिनका जॉब कार्ड बना है और काम की जरूरत है, उन्हें इकट्ठा करें और सभी का जॉब कार्ड लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय में जाएं।
रमा खलखो ने कहा कि यदि प्रार्थी का जॉब कार्ड किसी और के पास (सरपंच-प्रधान/मेट/पंचायत कार्यालय) है तो उनसे जॉब कार्ड लें। साथ ही यदि 05 दिन में काम नहीं मिलने पर रसीद की प्रतियां लगाकर बेरोजगारी भत्ते की एक सामूहिक अर्जी (जिसमें सभी आवेदक श्रमिकों का विवरण और हस्ताक्षर हों), प्रखंड स्तर पर देने और उसकी रसीद प्राप्त करने का निर्देश जिलाध्यक्षों को दिया।
इसके अलावा उन्हाेंने आगामी नगर निकाय चुनाव-2026 में सभी जिलों से महिला प्रत्याशी महापौर, अध्यक्ष, उपमहापौर, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव लड़ने को इच्छुक उम्मीदवार जो कांग्रेस के विचारधारा से जुड़े हैं उनकी सूची प्रदेश कार्यालय में जामा करने का निर्देश दिया।
मौके पर रमा खलखो ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी महिला कांग्रेस पूरे दमखम से मेहनत करेगी और जीत सुनिश्चित करेंगी।
बैठक में बॉबी भगत, सुंदरी तिर्की, प्रदेश और जिला के महिला पदाधिकारी नीलम सहाय, रीता चैधरी, प्रीति सहाय, नीतू देवी, मेरी तिर्की, शहनाज खातुन, मीना देवी, संगीता टोप्पो, सीमा, सीता एक्का सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

