धुर्वा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव शुरू

WhatsApp Channel Join Now
धुर्वा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव शुरू


रांची, 27 दिसंबर (हि.स.)। रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे पूरा विद्यालय परिसर खेल भावना और उमंग से सराबोर नजर आया।

खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, खेल महोत्सव का समापन समारोह 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. आदित्य प्रसाद ने कहा कि खेल विद्यार्थियों में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का विकास करता है। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसके निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेवा भाव से किया गया कार्य लंबे समय तक स्मरणीय रहता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलाड़ियों को 25 हजार से 50 हजार रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की पहल की सराहना भी की।

शिशु विकास मंदिर समिति के मंत्री अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने खेल को शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विशिष्ट अतिथि रामचंद्र सांगा ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। वहीं शक्तिनाथ लाल दास ने कहा कि खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास सुनिश्चित होता है।

क्रीड़ा महोत्सव के पहले दिन कुल 34 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न दौड़ स्पर्धाएं, फ्रॉग रेस, बैलेंस रेस और रिले रेस शामिल रहीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत झारखंड की पारंपरिक विधि से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और खेल ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुआ। खेल ज्योति प्रज्वलन के पश्चात सभी सदनों के ध्वजवाहकों ने खेल भावना का पालन करने की शपथ ली। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक अभिवादन संचलन प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणेश वंदना, खेल गतिविधि पर आधारित नृत्य और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, अंतरराष्ट्रीय धावक रामचंद्र सांगा, ब्रिजफोर्ड स्कूल, रांची के प्राचार्य मुनीश दुबे, आचार्यकुलम स्कूल, रांची के प्राचार्य डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. धनेश्वर महतो, एस. वेंकट रमन, महावीर सिंह, बलराम उपाध्याय, डॉ. उमाशंकर शर्मा, सत्यनारायण पांडेय, अंजू कुजूर, नर्मदेश्वर मिश्र, डॉ. एम.एस. भट्ट, विनोद कुमार सिंह, मेघा उरांव सहित सभी आचार्य-आचार्याएं, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story