नववर्ष पर गुरुद्वारा साहिब में सजा विशेष दीवान

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष पर गुरुद्वारा साहिब में सजा विशेष दीवान


रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष पर गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से गुरुवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में गुरुवार को विशेष दीवान सजाया गया।

समागम के लिए विशेष रूप से पधारे सिख पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई हरजीत सिंह, तख्त श्री पटना साहिब वाले ने आगे सुख मेरे मीता पाछे आनंद प्रभ कीता...और हऊ कुर्बाने जाऊ तिना के लैण जो तेरा नाउ...जैसे शबद गायन कर संगत को निहाल किया और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के संदेश मानस की जात सबै एक पहचानिबो को ईमानदारी से अपने जीवन में उतारने को कहा।

श्री अनंद साहिब जी के पाठ, गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने अरदास और हुक्मनामा पढ़े जाने के साथ दीवान की समाप्ति हुई।

सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिड्ढा और सचिव सुरेश मिढा ने भाई हरजीत सिंह एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया। समाप्ति पर साध संगत के बीच कढ़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। नव वर्ष के मौके पर सत्संग सभा की ओर से चाय नाश्ते का लंगर भी चलाया गया।

गुरूनानक सत्संग सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा‌ ने समूह साध संगत को नव वर्ष की बधाई देते हुए इसी तरह गुरु घर की सेवा करते रहने को कहा।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि हर वर्ष कृष्णा नगर कॉलोनी से पटना में शामिल होने गए श्रद्धालुओं के रांची लौटने के बाद श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर उपलक्ष्य में दो दिवसीय समागम आयोजित किया जाता है और गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से इस बार तीन और चार जनवरी को दो विशेष दीवान सजाए जाएंगे। पहला दीवान शनिवार (3 जनवरी) को और दूसरा दीवान रविवार (4 जनवरी) को सजाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रकाश पर्व में शिरकत करने के लिए सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलजीत सिंह जी पटियाला वाले विशेष रूप से रांची पधार रहे हैं।

दीवान में हरगोबिंद सिंह, बिनोद सुखीजा, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, अशोक गेरा, महेश सुखीजा,बसंत काठपाल, हरीश मिड्ढा, इंदर मिड्ढा,रमेश पपनेजा, पवनजीत सिंह खत्री, आशु मिड्ढा, नवीन मिड्ढा, सूरज झंडई, लक्ष्मण अरोड़ा, वेद प्रकाश मिढा, नीरज सरदाना, उमेश मुंजाल, रमेश तेहरी, ईशान काठपाल सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story