धूमधाम में मना सागुन सोहराय पर्व मंत्री इरफान अंसारी हुए शमिल

WhatsApp Channel Join Now
धूमधाम में मना सागुन सोहराय पर्व मंत्री इरफान अंसारी हुए शमिल


जामताडा, 08 जनवरी (हि.स.)। सागुन सोहराय पर्व के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेश-भूषा में शामिल हुए। ढोल, मांदर और नगाड़ों की गूंज के बीच पारंपरिक नृत्य-संगीत ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति, परंपरा और सामूहिक सहभागिता का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिला। ठंड को देखते हुए लगभग 40 हजार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया, जिससे गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत मिली। इसके साथ ही आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजेता टीमों को नकद पुरस्कार और मांदर देकर सम्मानित किया गया।

बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने आयोजन स्थल को छोटा साबित कर दिया। सागुन सोहराय के इस आयोजन ने न सिर्फ आदिवासी संस्कृति की मजबूती को दर्शाया, बल्कि जामताड़ा में जनभागीदारी का एक नया उदाहरण भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपिका बेसरा सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story