रांची से पटना पहुंचा गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व जत्था, नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
रांची से पटना पहुंचा गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व जत्था, नगर कीर्तन में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा


रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रांची से निकला जत्था शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचा। इस अवसर पर आयोजित नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

गुरुनानक सत्संग सभा से जुड़े श्रद्धालुओं के जत्थे में कीर्तन मंडली ने शबद गायन किया। इसमें शीतल मुंजाल, नीता मिड्ढा, मंजीत कौर, रेशमा गिरधर, इंदर मिड्ढा, रमेश पपनेजा और सुरजीत मुंजाल ने भक्ति भाव से कई शबद गाए, जिनमें प्रमुख शबद थे – “वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे चेला..”, “चलो सिंहो दरशन करिए गुरु गोबिंद सिंह आए ने..”, “अवचल नगर गुरु गोविंद का नाम जपत सुख पाया राम..”।

गुरु नानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार रात रैन सवाई दीवान का आयोजन होगा। इसमें रांची से आए जत्थे की संगत शामिल होगी और जत्था के सदस्य लंगर सेवा सहित अन्य कार्यों में अपना योगदान देंगे।

नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा गायघाट से दोपहर में हुई। पुष्पों से सुसज्जित पालकी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर पंच प्यारे और पांच निशानचियों के नेतृत्व में नगर कीर्तन निकाला गया। यह अशोक राजपथ, पश्चिम दरवाजा, गुरहट्टा, खाजेकलां, मच्छरहट्टा, चौक होते हुए तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जी, पटना साहिब पहुंचा।

इस विशाल नगर कीर्तन में विभिन्न गुरुद्वारों और प्रदेशों की कीर्तन मंडलियां, हाथी-घोड़े, बैंड-बाजा, ऊंट, गतका पार्टी, स्कूली बच्चे और निहंग समूह शामिल थे। पूरे मार्ग में पटना शहर की संस्थाओं द्वारा साध संगत के बीच चाय, नाश्ता और मिष्ठान्न प्रसाद का वितरण किया गया। नगर कीर्तन का पूरे श्रद्धाभाव से भव्य स्वागत किया गया।---------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story