श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस 05 जनवरी को, वित्त मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
रांची, 03 जनवरी (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट द्वारा संचालित पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, रांची का प्रथम स्थापना दिवस आगामी 05 जनवरी (सोमवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने शनिवार को संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर होंगे। इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण भी किया जाएगा।
प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर श्री राधा रानी एवं श्रीकृष्ण जी का भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार, भजन-कीर्तन तथा महाभोग प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। पूरे दिन धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वित्त मंत्री के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथि, श्रद्धालु एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

