शूटिंग प्रतियोगिता में अभिनव ने जीता स्वर्ण पदक

WhatsApp Channel Join Now
शूटिंग प्रतियोगिता में अभिनव ने जीता स्वर्ण पदक


रांची, 9 दिसंबर (हि.स.)। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में इंदौर, मध्य प्रदेश स्थित द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली शूटिंग प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में झारखंड को एक और स्वर्ण पदक मिला है।

अंडर-17 बालक वर्ग के प्रतिभाशाली निशानेबाज अभिनव पाठक ने 10 मीटर एयर राइफल ओपन साइट स्पर्धा में अपने सटीक और लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। छह‍ से नौ दिसंबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए श्रेष्ठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से अभिनव ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच यह गौरव हासिल किया। झारखंड दल का नेतृत्व कोच-मैनेजर अनुज कुमार और संजय कुमार यादव कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने अभिनव को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story