ब्राउन शुगर के साथ सात गिरफ्तार
रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। रांची के सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर, एक इलेक्ट्रानिक वजन मशीन, सात स्मार्ट मोबाईल, कुल 7300 रुपये नगद, केटीएम मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
सिटी एसपी पारस राणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के जरिए मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में लगातार दिये जा रहे निर्देशों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है।
टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शांतिनगर, तिरिल, रोड नं-10 से बाबला राम के घर पर विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में तीन महिला पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया। उन्हाेंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में अम्बर कुमार राम उर्फ टमन उर्फ तपन, बाबला राम, मुन्नी देवी, दिव्या कुमारी, पियुष कुमार, समीर तिर्की,अमन कुमार शामिल है। पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत तलाशी के क्रम में अन्य सामानों के साथ कुल 85.71 ग्राम ब्राउन शुगर पकड़ा गया।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अबर कुमार के खिलाफ रांची जिला अंतर्गत सदर थाना में पूर्व का 13 एवं अन्य थानों में 03 कुल 16 कांड दर्ज है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

