टीबी मरीजों की पहचान के लिए चलाएं अभियान : अजय
रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की राज्य टीबी फोरम की बैठक बुुुुधवार को नेपाल हाउस, डोरंडा में हुई।
बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने की।
बैठक में उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने जिन जिलों में संभावित टीबी मामलों की पहचान कम हो रही है, वहां जांच की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
साथ ही सभी सरकारी विभागों को संवेदनशील समूहों की नियमित स्क्रीनिंग और निक्षय पोर्टल पर सटीक डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने को कहा। उद्योग विभाग को नि-क्षय मित्र पहल के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने और सहयोग देने के लिए जरूरी पहल करने को भी कहा गया।
बैठक में बताया गया कि धनबाद में सीडीएसटी लैब पूरी तरह क्रियाशील हो चुकी है। डाक विभाग के सहयोग से 15 जनवरी 2026 तक पूरे राज्य में नमूना परिवहन सेवा लागू होगी। 18 जिलों में पंचायत टीबी फोरम गठित किए जा चुके हैं और कई जिलों में हैंड-हेल्ड एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई है। आगामी कार्ययोजना के तहत 134 अतिरिक्त एक्स-रे की तैनाती, ट्रूनेट मशीनों की खरीद और जनभागीदारी बढ़ाने पर सहमति बनी।
बैठक में एनएचएम के एमडी शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सिद्धार्थ सान्याल, राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

