सरना धर्मावलंबियों की तीर्थ यात्रा 23 जनवरी को, जुटेंगे सात राज्यों के आदिवासी

WhatsApp Channel Join Now

रांची, 30 दिसंबर (हि.स.)।

राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत (अनुबंधित) की ओर से 23 जनवरी 2026 को सिरासीता तीर्थ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कोकड़ो लता की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। तीर्थ यात्रा में झारखंड के अलावा असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और दिल्ली से हजारों सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे।

राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय सचिव जलेश्वर उरांव ने मंगलवार को बताया कि 23 जनवरी को सरना धर्मावलंबी रांची से गुमला जिले के सिरासीता तीर्थ स्थल के लिए रवाना होंगे। लगभग दो हजार आदिवासी परिवार पारंपरिक वेशभूषा में बसों के माध्यम से यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा आदिवासी समाज की आस्था, परंपरा और एकता का प्रतीक है।

वहीं संगठन सचिव गैयना कच्छप ने बताया कि गुमला स्थित सिरासीता नाला सरना धर्मावलंबियों का पवित्र स्थल है, जहां हर वर्ष लाखों आदिवासी एक मंच पर जुटते हैं। इस आयोजन को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे पहान द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी, इसके बाद सामूहिक सरना प्रार्थना सभा आयोजित होगी।

इस आयोजन में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत के उपाध्यक्ष सोमे उरांव, कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, जिलाध्यक्ष सोमदेव उरांव, लोहरदगा जिलाध्यक्ष योगेंद्र उरांव, सुधु भगत, सुभानी तिग्गा, नवीन तिर्की, जयंती उरांव सहित कई समाज के अगुआ नेतृत्व करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story