अंश-अंशि‍का का सकुशल आना भगवान जगन्नाथ की कृपा : समिति

WhatsApp Channel Join Now
अंश-अंशि‍का का सकुशल आना भगवान जगन्नाथ की कृपा : समिति


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मौसीबाड़ी मल्लारकोचा खटाल में धूमधाम से मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गुरुवार को दही चूड़ा भोज का किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई समिति के संयोजक कैलाश यादव ने की। मौके पर समिति के सदस्यों ने अंश अंशि‍का के सकुशल वापसी पर एक दूसरे को दही चुडा खि‍लाकर खुशि‍यां बांटी। इस अवसर पर वक्‍ताओं ने कहा कि अपहृत अंश-अंशिका के परिजन सुनील यादव बेहद गरीब व्‍यक्ति हैं। रोज कमाने खाने वाले सुनील यादव की ऐसी स्थिति में दोनों बच्चे का अपहरण हो जाना अत्यंत पीड़ादायक स्थिति थी। लेकिन निश्चित रूप से महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की असीम कृपा है जिसके बूते आज उनके दोनों बच्चें पुन: हम सबों के बीच पहुंच गए हैं।

कैलाश यादव ने कहा कि अपहृत अंश-अंशिका दोनों भाई बहन का नया पुनर्जन्म हुआ है। 12 दिनों से लापता दोनों बच्चों पर महाप्रभु जगन्नाथ ने विशेष कृपा की है। तभी दोनों सकुशल आज हमसबों के बीच हैं। उन्होंने कहा कि अंश औरअंशिका एक अबोध बच्चे हैं और अपहरणकर्ताओं ने दोंनो बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। कड़ाके की इस ठंड में बच्चों को जमीन पर सुलाया गया।

कार्यक्रम में नंदन यादव, नीतू देवी, परमेश्वर सिंह, गौरीशंकर यादव, मिंटू पासवान, संजीत यादव, संजय यादव, बबन यादव सहित कई मुहल्लेे के लोग शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story