आरपीएफ ने गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएफ ने गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार


आरपीएफ ने गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार


रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मुरी एवं आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची की संयुक्त चेकिंग में ट्रेन संख्या 13352 एक्सप्रेस (अल्लेप्पी-धनबाद) के सामान्य कोच से 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। संदिग्ध अवस्था में बैठे व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अरमान अंसारी (32 वर्ष) के रूप में हुई।

आरपीएफ पोस्ट मुरी से उपनिरीक्षक पवन कुमार ने बुधवार को बताया कि कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर मुरी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-1 पर अभियान चलाया गया। उन्हाेंने बताया कि सामान्य कोच की जांच के दौरान एक व्यक्ति दो बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में बैठा पाया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद अरमान अंसारी (32) बताया।

इस संबंध में सूचना सहायक सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ, रांची को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करते हुए बैगों की तलाशी ली गई, जिसमें दोनों बैग से गांजा जैसे पदार्थ के कुल पांच पैकेट, एक मोबाइल फोन तथा एक सामान्य श्रेणी का रेलवे टिकट बरामद किया गया।

बरामद पदार्थ की जांच डीडी किट से करने पर गांजा पाया गया। आगे की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उक्त गांजा ओडिशा के रायगढ़ा

से लाया गया था तथा इसे अवैध रूप से झारखंड ले जाकर बेचने की योजना थी। इसके बाद तस्कर और बरामद गांजा को जीआरपी मुरी को सुपुर्द किया गया। बरामद गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग छह लाख पचास हजार है। इस कार्रवाई में आरपीएफ फ्लाइंग टीम रांची से सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार, स्टाफ प्रदीप और वी एल मीणा शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story