आरपीएफ ने शराब के साथ एक आराेपित को किया गिरफ्तार
रांची, 01 जनवरी (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मुरी रेलवे स्टेशन और उसके आस-पास के क्षेत्र में ऑपरेशन “सतर्क” के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया।
उपनिरीक्षक रवि शंकर ने गुरुवार को बताया कि अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर मुख्य गेट के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ पाया गया, जिसके पास दो पिट्ठू बैग थे, जो असामान्य रूप से भारी प्रतीत हो रहे थे। रोककर पूछताछ करने पर उसकी पहचान विंध्याचल सिंह के रूप में हुई। उसके सामान की तलाशी लेने पर कुल 38 बोतल अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 26,000 रूपये है। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने स्वीकार किया कि वह टाटानगर से मुरी रेलवे स्टेशन आया था तथा रोहतास जाने के लिए ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था, ताकि बरामद शराब को अपने क्षेत्र में बेचकर अवैध लाभ कमा सके।
उन्होंने बताया कि मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ की ओर से सतर्कता बरतते हुए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट मुरी और फ्लाइंग टीम रांची की ओर से मुरी रेलवे स्टेशन एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में ऑपरेशन “सतर्क” के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

