रोटरी क्‍लब ने किया गर्म कपड़ों का वितरण

WhatsApp Channel Join Now
रोटरी क्‍लब ने किया गर्म कपड़ों का वितरण


रामगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। रोटरी सिटी के तत्वावधान में बुधवार को सामाजिक सेवा परियोजना का आयोजन बिरहोर टोला, बसंतपुर पंचायत में किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने बिरहोर जनजाति के परिवारों के बीच ऊनी कपड़े और जरूरी कपडों का वितरण किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष आदर्श चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में जरूरतमंद आदिवासी परिवारों को राहत देना था। उन्‍होंने बताया कि रोटरी रामगढ़ सिटी इस ठंड के मौसम में लगातार ग़रीब लोगो को ऊनी वस्त्र देकर ठंड से राहत दिला रहा है

सेवा परियोजना के प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक अग्रवाल और दीपा अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम में हरीश चौधरी, उमेश राजगढ़िया, राजू अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story