नर्सिंग छात्राओं काे दी गई यातायात के नियमों की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
नर्सिंग छात्राओं काे दी गई यातायात के नियमों की जानकारी


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर ईस्टर्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड हेल्थ स्टडीज, कटहल मोड़, दलादली (रांची) में मंगलवार को एकदिवसीय सड़क सुरक्षा वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर और जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग रांची रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम में कई नर्सिंग छात्राओं ने भाग लिया, जहां सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा अभियंता गौरव कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल, साइनेज, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा और गुड समैरिटन कानून की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतें समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इन पर नियंत्रण के लिए नियमों का पालन सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान पांच अभ्यर्थियों को सड़क सुरक्षा मित्र बनाया गया और सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, ईस्टर्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड हेल्थ स्टडीज के निदेशक निशांत कुमार, प्राचार्य ब्रह्मदेव राणा, लाडली कुमारी, प्रशांत, सोनाली सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story