आसुस और पीएलएफएस पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
आसुस और पीएलएफएस पर क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित


रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एएसयूएसई), क्षेत्र संकार्य प्रभाग की ओर से सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय रांची में अनिगमित (किसी एकल निकाय या इकाई में संयोजित नहीं) सेक्टर के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई) आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सांख्यिकी के उप निदेशक आशीष कुमार ने कहा कि एएसयूएसई और एएसयूएसई राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणाली के अत्यंत महत्वपूर्ण सर्वेक्षण हैं, जो असंगठित क्षेत्र और श्रम बाजार से संबंधित विश्वसनीय आंकड़े उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में डेटा को रणनीतिक संपत्ति माना जा रहा है और नीति निर्धारण में सटीक और गुणवत्तापूर्ण डेटा की भूमिका निर्णायक है। ऐसे में फील्ड स्तर पर एकत्र किए गए आंकड़ों की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि एएसयूएसई 2026 का क्षेत्र कार्य आगामी एक जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2026 तक चलेगा, जिसमें अनिगमित विनिर्माण, व्यापार और सेवा प्रतिष्ठानों से आय-व्यय, पूंजी, लागत एवं रोजगार से संबंधित आंकड़े संकलित किए जाएंगे। वहीं पीएलएफएस 2026 में डिजिटल प्लेटफॉर्म वर्कर्स से जुड़े नए प्रश्न जोड़े गए हैं।

प्रशिक्षण शिविर में 90 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक नयन दीप, रोहित सिंह, शीतल शबनम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story