रांची में मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा ने किया ‘सेल्फी विद सफाईकर्मी’ कार्यक्रम का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
रांची में मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा ने किया ‘सेल्फी विद सफाईकर्मी’ कार्यक्रम का आयोजन


रांची में मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा ने किया ‘सेल्फी विद सफाईकर्मी’ कार्यक्रम का आयोजन


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}

रांची, 16 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची में मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच दक्षिण जागृति महिला शाखा की ओर से सेल्फी विद सफाईकर्मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “आनंद सबके लिए होनी चाहिए” की सोच के तहत वार्ड संख्या 45 के सफाईकर्मियों के बीच सुबह-सुबह गरम चाय, तिलकुट, बिस्किट, मुरी के लड्डू, मोजा सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रोहित शारदा ने कहा कि आनंद और सम्मान समाज के हर वर्ग के लिए होना चाहिए। जिस प्रकार देश की सीमाओं पर सैनिक अपनी ड्यूटी निभाते हैं, उसी तरह हर मोहल्ले में सफाईकर्मी भी एक सैनिक की तरह समाज की सेवा कर रहे हैं। उनका कार्य केवल एक दिन का नहीं, बल्कि रोजाना योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हर परिवार ठंड के मौसम में सफाईकर्मियों को एक कप चाय भी उपलब्ध कराए, तो इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।

मंच की अध्यक्ष प्रमिला सराफ ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि हर काम और हर इंसान सम्मान का हकदार है, जो समाज के लिए अपना योगदान दे रहा है। वहीं सचिव खुशबू शारदा ने सभी अतिथियों और सफाईकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में योगदान देने वालों को धन्यवाद देने से उनका आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ता है।

इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष रोहित शारदा, महिला जागृति शाखा की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला मोटानी, अध्यक्ष प्रमिला सराफ, सचिव खुशबू शारदा, वैष्णवी बंसल, रिंकू अग्रवाल, वार्ड 45 के सुपरवाइजर, सफाईकर्मी रेजा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story