अंश–अंशिका की सकुशल वापसी की मांग को लेकर धुर्वा और जेपी मार्केट में नुक्कड़ सभाएं

WhatsApp Channel Join Now
अंश–अंशिका की सकुशल वापसी की मांग को लेकर धुर्वा और जेपी मार्केट में नुक्कड़ सभाएं


रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। अंश-अंशिका बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आठ दिनों से लापता अंश (पांच वर्ष) और अंशिका (चार वर्ष) की सकुशल वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार को रांची के धुर्वा बस स्टैंड, जेपी मार्केट सेक्टर-2 और झोपड़ी मार्केट में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से आम लोगों से मानवीय संवेदना दिखाने और दोनों मासूम बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए सहयोग की अपील की गई।

संघर्ष समिति की ओर से बताया गया कि बच्चों की बरामदगी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। समिति ने 11 जनवरी 2026 को संपूर्ण एचईसी क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है और इसके लिए आम जनता से स्वैच्छिक समर्थन देने की अपील की गई। लोगों को यह भी जानकारी दी गई कि शनिवार शाम 4:30 बजे मौसीबाड़ी से पद मार्च निकाला जाएगा, जो पुराना विधानसभा मार्ग होते हुए बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा तक पहुंचेगा।

इस अवसर पर समिति के संयोजक कैलाश यादव ने कहा कि अंश और अंशिका की सकुशल वापसी के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों में संघर्ष समिति पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मनोबल बढ़ाने और हौसला अफजाई के लिए समिति सदैव साथ खड़ी है, लेकिन जब तक दोनों बच्चों की सुरक्षित वापसी नहीं हो जाती, तब तक सवाल पूछने और दबाव बनाए रखने का सिलसिला जारी रहेगा।

कैलाश यादव ने कहा कि बीते दो-तीन दिनों में प्रशासन की सक्रियता दिखाई दे रही है, लेकिन यदि यह सक्रियता घटना के शुरुआती दिनों से ही होती, तो शायद आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने बच्चों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग करते हुए प्रशासन से और अधिक प्रभावी कार्रवाई की अपेक्षा जताई।

नुक्कड़ सभाओं में नंदन यादव, अनिता यादव, सुनील राय, रंजन यादव, मनीष राय, रामकुमार सिंह, दिलीप सिंह, राजन पाठक, ओम तिवारी, उदय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story