रांची में बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन, हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग

WhatsApp Channel Join Now
रांची में बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन, हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग


रांची में बजरंग दल का भव्य शौर्य संचलन, हजारों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग


रांची, 21 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रांची में महानगर बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को चुटिया स्थित शास्त्री मैदान से भव्य शौर्य संचलन निकाला गया। संचलन का शुभारंभ बजरंग दल के ध्वजारोहण और प्रार्थना के साथ हुआ। इससे पूर्व शौर्य सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समाज के लोग शामिल हुए।

शौर्य सभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो ने कहा कि एक दिसंबर से गीता जयंती के अवसर पर देशभर में बजरंग दल द्वारा शौर्य यात्रा, शौर्य संचलन और शौर्य सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भगवद् गीता की ऐतिहासिक गरिमा और उसके महत्व को समाज तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भगवद् गीता के 700 श्लोक जीवन की हर परिस्थिति में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

रंगनाथ महतो ने कहा कि अन्य धर्मग्रंथों की तुलना में भगवद् गीता की जयंती इसलिए मनाई जाती है, क्योंकि इसका उपदेश स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की भूमि पर मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी के दिन दिया था। उन्होंने युवाओं से सनातन परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को समझने तथा उनसे जुड़ने का आह्वान किया।

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सामूहिक प्रयासों और लंबे संघर्ष का परिणाम है। यह सहज रूप से प्राप्त नहीं हुआ, बल्कि इसके लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया। उन्होंने समाज में एकता बनाए रखने और विभाजनकारी प्रवृत्तियों से सतर्क रहने की अपील की।

रंगनाथ महतो ने बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में भारत की सेना ने बांग्लादेशी नागरिकों की जान-माल और सम्मान की रक्षा की थी। उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।

शौर्य संचलन में महानगर के सभी नगरों से विहिप–बजरंग दल, दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। घोष दल अग्रिम पंक्ति में अपने वादन के साथ चल रहा था, जिसके पीछे गणवेशधारी बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य संगठनों के लोग अनुशासित ढंग से चल रहे थे। संचलन के दौरान “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” सहित अन्य नारे गूंजते रहे।

संचलन को देखते हुए चुटिया और आसपास के क्षेत्रों में रांची जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। स्थानीय हिंदू, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर तथा शरबत, जल और चना वितरण के स्टॉल लगाकर संचलन का स्वागत किया।

शौर्य संचलन शास्त्री मैदान से प्रारंभ होकर सरस्वती शिशु मंदिर, मंडा टांड़, श्रीराम मंदिर, इंदिरा गांधी चौक, बहुबाजार, गणपत नगर और ऑक्सफोर्ड स्कूल होते हुए पुनः शास्त्री मैदान पहुंचकर संपन्न हुआ। समापन स्थल पर प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, प्रचार-प्रसार प्रांत प्रमुख प्रकाश रंजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रांची विभाग बौद्धिक प्रमुख आशुतोष द्विवेदी, बजरंग दल प्रांत सह विद्यार्थी प्रमुख अमर प्रसाद, दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजिका कीर्ति गौरव सहित बड़ी संख्या मंं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story