राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अनुष्का ने जीता कांस्य पदक

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अनुष्का ने जीता कांस्य पदक


रांची, 11 जनवरी (हि.स.)। झारखंड की उभरती खिलाड़ी अनुष्का कुमारी ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को कांस्य पदक दिलाया है। उन्होंने यह उपलब्धि अंडर–14 बालिका वर्ग के 38 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में हासिल की।

झारखंड की ताइक्वांडो टीम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की अगुवाई में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुई थी। यह प्रतियोगिता पंजाब के लुधियाना स्थित जीएसएसएसएस हॉल में 6 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित की गई।

अनुष्का कुमारी ने अपने पहले मुकाबले में तमिलनाडु की खिलाड़ी को 2-0 से पराजित कर शानदार शुरुआत की। इसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने उत्तराखंड की खिलाड़ी को भी 2-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अनुष्का ने दिल्ली की खिलाड़ी को 2-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और राज्य के लिए पदक सुनिश्चित कर लिया। सेमीफाइनल में अनुष्का का मुकाबला सीबीएसई की खिलाड़ी से हुआ, जहां कड़े संघर्ष के बाद अंतिम क्षणों में वे 1-2 से पराजित हो गईं और इस तरह उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

अनुष्का की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने कहा कि अनुष्का की यह सफलता न केवल झारखंड, बल्कि राज्य की हजारों बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय राज्य टीम के कोच रमेश गिरी, मैनेजर क्वीन ठाकुर और एचओडीएम मोदस्सर के मार्गदर्शन को भी दिया।

अनुष्का कुमारी की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।----------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story