रामगढ़ में पुलिस अधिकारियों पर एसपी की कार्रवाई, दो सब इंस्पेक्टर लाइन क्लोज
रामगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने नए साल के पहले ही सप्ताह में पुलिस महकमे में सख्त कदम उठाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। मंगलवार को रामगढ़ थाना में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टरों को लाइन क्लोज कर दिया गया।
एसपी द्वारा सब इंस्पेक्टर सलीमुद्दीन खान और सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को लाइन क्लोज किया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्यों में संतुलन और प्रशासनिक मजबूती के उद्देश्य से अन्य स्थानांतरण भी किए गए हैं।
साइबर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर विकास कुमार को रामगढ़ थाना भेजा गया है, जबकि सीपीएमएस प्रभारी रंजीत कुमार यादव को साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है।
एसपी अजय कुमार ने सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने और अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है।
एसपी की इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन और जवाबदेही को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। नए साल की शुरुआत में ही की गई इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों के बीच स्पष्ट संदेश गया है कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

