पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में मौनी अमावस्या पर 249वां भंडारा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
पुंदाग स्थित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में मौनी अमावस्या पर 249वां भंडारा आयोजित


रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। रांची के पुंदाग स्थित प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित श्री राधा-कृष्ण प्रणामी मंदिर में रविवार को 249वें भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर विद्या देवी अग्रवाल एवं उनके परिवार के सौजन्य से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर राधे-राधे और गुरुजी के जयकारों से गूंज उठा। श्री राधा-कृष्ण का दिव्य आभूषणों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडेय ने विधिवत भोग अर्पित किया।

महाप्रसाद में मसालेदार पुलाव, पूड़ी, आलू-चना की सब्जी, केसरयुक्त खीर एवं आलू चिप्स शामिल रहे। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने श्री राधा-कृष्ण एवं श्री श्याम प्रभु पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

ट्रस्ट के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि मौनी अमावस्या के अवसर पर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मंदिर में प्रतिदिन दोपहर को वेजिटेबल खिचड़ी महाप्रसाद का नियमित वितरण किया जाता है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस अवसर पर डूंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश भगत, संजय सर्राफ सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story