ब्रह्माकुमारी संस्थान में बड़े दिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
ब्रह्माकुमारी संस्थान में बड़े दिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित


रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। ब्रह्माकुमारी संस्‍थान में बड़ा दिन के अवसर पर गुरुवार को विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि बड़ा दिन की सार्थकता तभी है जब हर व्यक्ति समूची मानवता के प्रति प्रेम, दया, करुणा को अपने जीवन में अपनाए।

उन्होंने कहा कि ईसा मसीह ने संसार को यह संदेश दिया कि परमात्मा प्रकाश स्वरूप है। जब हम प्रभु की दिव्य प्रकाश ज्योति से राजयोग के माध्यम से जुड़ते हैं, तब हमारे भीतर ऊंचे विचार और दिव्य संस्कार जागृत होते हैं, जिससे दिल की भावनाएं उदार बनती हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी दिन या रात अपने आप में अच्छे या बुरे नहीं होते, बल्कि हमारे विचार और कर्म ही उन्हें खुशनुमा या बदनुमा बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि सृष्टि के रचयिता प्रजापिता ब्रह्मा के सहयोगी बनकर बड़े दिलवालों का सुखमय संसार, अर्थात स्वर्ग, स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मतभेद और बुराइयों को भुलाकर समूची मानवता से सच्चा प्रेम करने का संदेश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story