जनता दरबार में समस्याओं का किया गया ऑन स्‍पॉट समाधान

WhatsApp Channel Join Now
जनता दरबार में समस्याओं का किया गया ऑन स्‍पॉट समाधान


रांची, 20 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार के माध्यम से जिला प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ, जिससे कई जनसमस्याओं का ऑन स्‍पॉट समाधान किया गया।

वहीं, कुछ जटिल मामलों को समय पर और नियमसंगत कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। इस दौरान विभिन्न अंचलों में निष्पादित आवेदनों में राहे में 58, अनगड़ा में 106, खलारी में 28, सिल्ली में 42, नगड़ी में 160, बेड़ो में 80, चान्हो में 136 एवं बुढमू में 60 आवेदनों का निस्तारण किया गया। इनमें आवासीय, जाति, आय, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज और पंजी-II सुधार से जुड़े मामले प्रमुख रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त भजन्त्री ने अधिकारियों को जनता दरबार में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से हर मंगलवार को अपने नजदीकी प्रखंड और अंचल कार्यालय में पहुंचकर जनता दरबार का लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story