राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर डीसी और एसपी ने की कारकेड रिहर्सल की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर डीसी और एसपी ने की कारकेड रिहर्सल की समीक्षा


गुमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मंगलवार को प्रस्तावित गुमला जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सोमवार को उपायुक्त (डीसी) प्रेरणा दीक्षित और पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन ज़मां के संयुक्त नेतृत्व में कारकेड रिहर्सल (सुरक्षा काफिले का पूर्वाभ्यास) कर सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स व्यवस्थाओं का समग्र और वास्तविक परिस्थितियों में परीक्षण किया गया।

कारकेड रिहर्सल के दौरान राष्ट्रपति के संभावित आगमन और प्रस्थान मार्ग, वैकल्पिक रूट लाइन, समय-समन्वय, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा घेरा, एस्कॉर्ट व्यवस्था, संचार प्रणाली, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता एवं त्वरित रिस्पॉन्स मैकेनिज़्म का सूक्ष्म स्तर पर आकलन किया गया। रिहर्सल का उद्देश्य प्रत्येक स्तर पर समन्वय को परखते हुए यह सुनिश्चित करना था कि कार्यक्रम के दौरान निर्बाध, सुरक्षित और प्रोटोकॉल-अनुरूप संचालन हो।

राष्ट्रपति का कार्यक्रम बेहद संवेदनशील और उच्च प्राथमिकता का विषय : डीसी

उपायुक्त ने रिहर्सल के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम बेहद संवेदनशील और उच्च प्राथमिकता का विषय है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को प्रशासनिक, सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्था में शून्य त्रुटि (जीरो एरर) की नीति अपनाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने और निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का अक्षरशः पालन करने को कहा।

वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए रूट लाइन, बैरिकेडिंग, चेकिंग प्वाइंट्स, फील्ड ड्यूटी में तैनात बलों की भूमिका और कंटिजेंसी प्लान पर विशेष बल दिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक कर्मी अलर्ट मोड में रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण अनुशासन और सतर्कता के साथ करें। वहीं इस दौरान कारकेड रिहर्सल के माध्यम से संभावित कमियों और सुधार योग्य बिंदुओं की पहचान कर तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया, ताकि राष्ट्रपति के आगमन के दौरान जिले में सुरक्षा, सुव्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता का सर्वोच्च मानक स्थापित किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह 10.50 राष्ट्रपति जशपुर स्थित हवाई अड्डे में पहुंचेंगी। वहां से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से गुमला रायडीह प्रखंड स्थित शंख मोड़ मांझाटोली के पास आयोजित मुख्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय जन संस्कृति समागम - कार्तिक जतरा-2025 कार्यक्रम में शामिल होंगी।

कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रपति पुनः सड़क मार्ग से जशपुर हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त और एसपी की ओर से समय समय पर मॉनिटरिंग की जा रही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story