सांसद के सौजन्‍य से मिला खिलाडियों को खेल का मैदान

WhatsApp Channel Join Now
सांसद के सौजन्‍य से मिला खिलाडियों को खेल का मैदान


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा और भाजपा खिजरी मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने मंगलवार को नामकुम प्रखंड के हाहाप पंचायत अंतर्गत उलीडीह गांव में नवनिर्मित फुटबॉल मैदान का उद्घाटन किया गया।

इसके साथ ही नए मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भी शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा ने किया।

मौके पर उन्होंने कहा कि उलीडीह गांव के ग्रामीणों ने पूर्व में ही खेल मैदान के लिए स्थल का चयन कर लिया गया था, लेकिन आर्थिक संसाधनों के अभाव में मैदान का निर्माण नहीं हो पा रहा था। ग्रामीण लंबे समय से फुटबॉल मैदान की मांग कर रहे थे, जिसे राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा के समक्ष रखा गया। सांसद के दिशा-निर्देश पर पहल करते हुए मैदान का समतलीकरण कर खेल मैदान का निर्माण कराया गया।

उन्होंने कहा कि खेल मैदान केवल खेल गतिविधियों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक दिशा देने का माध्यम भी बनता है। मैदान के निर्माण से गांव के खिलाड़ियों को अब अभ्यास और प्रतियोगिता के लिए दूसरे गांवों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि अब गांव के बच्चे इस मैदान पर खेल प्रतिभा को निखार सकेंगे।

वहीं आयोजकों ने जानकारी दी कि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को टुसू मेला के अवसर पर खेला जाएगा, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह है।

इस अवसर पर समीर राय, संदीप मंडल, रमेश मुंडा, शिलाश टूटी, मंगल टूटी, अविनाश टूटी, जॉनसन टूटी, गणपत मुंड़ा, पांडू मुंडा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेलप्रेमी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story