विद्यार्थियों के बीच फलदार पौध वितरण

WhatsApp Channel Join Now
विद्यार्थियों के बीच फलदार पौध वितरण


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम और मां वैष्णवी ट्रस्ट के सहयोग से करमटोली चौक स्थित ब्रिस्फोर्ड स्कूल प्राइमरी विंग के दर्जनों विद्यार्थियों के बीच फलदार पौधों का बुधवार को वितरण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित और स्वच्छ रांची के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम के दौरान मां वैष्णवी ट्रस्ट और रिलेशंस की ओर से विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारियां दी गईं। बच्चों को पौधारोपण के महत्व, प्रकृति संरक्षण और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मां वैष्णवी ट्रस्ट के अध्यक्ष एके तिवारी उपस्थित थे। उनके साथ जेएससीए के आजीवन सदस्य राजीव रंजन, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, स्कूल की प्राचार्या रुचि साबू, रांची नगर निगम के लोकेश कुमार सिंह (हॉर्टिकल्चर सेल), सहायक अभियंता निवेदिता निधि सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story