संसद खेल महोत्सव का 25 दिसंबर को होगा समापन: संजय सेठ

WhatsApp Channel Join Now
संसद खेल महोत्सव का 25 दिसंबर को होगा समापन: संजय सेठ


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि 25 दिसंबर को सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह रांची के पंडरा स्थित ओटीसी मैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बुधवार को ओटीसी ग्राउंड में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक संकल्प के तहत यह प्रयास किया जा रहा है कि देश के बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ें और कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स एवं ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करें। सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पूरे देश में हो रहा है और गुरुवार को समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे।

रक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत अगस्त माह में साइक्लोथॉन से हुई थी, जिसमें करीब 2000 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नेवी की अधिकारी गौरी मिश्रा भी शामिल हुई थीं। इसके बाद स्वदेशी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें रांची के लगभग 25 हजार लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल संतोष गंगवार भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। सितंबर माह से शुरू होकर चार महीने तक रांची लोकसभा क्षेत्र की छह विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

संजय सेठ ने जानकारी दी कि फुटबॉल में कुल 147 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 40 महिला टीमें शामिल थीं। इसके अलावा बुशु में 225, तीरंदाजी में 190, लॉन बॉल में 33, कबड्डी में बालक-बालिका वर्ग की कुल 60 टीमें और एथलेटिक्स में 340 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को फुटबॉल और कबड्डी के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव के दौरान परंपरागत खेलों जैसे गुल्ली-डंडा, रस्साकशी और पीटो का भी आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। गुरुवार को सुबह 9 बजे से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी।

प्रेस वार्ता में झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव मधुकांत पाठक, रांची महानगर भाजपा अध्यक्ष वरुण साहू, रविंद्र कुमार, आनंद गोप, एसडी सिंह और ऐश्वर्या सेठ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story