श्याम मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनी पठशीला एकादशी
रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में पठशीला एकादशी बुधवार को उत्सव अत्यन्त श्रद्धा और भक्ति के साथ उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री श्याम देव को प्रातः नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर गुलाब, जरबेरा, गुलदाऊदी, तुलसी दल, गैंदा से मनमोहक श्रृंगार किया गया। साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार और बजरंगबली का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया। मक्कर संक्रांति और वर्ष के पहला एकादशी होने पर प्रातः से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की कतार दर्शन करने के लिए लगने लगी थी। भक्तगण अपने अपने हाथों में लाल गुलाब और प्रसाद श्री श्याम प्रभु को अर्पित करने में लगे हुए थे। रात्रि में पावन ज्योत प्रज्वलित कर भक्त कतार में लगकर पावन ज्योत में आहुति देकर मनोवांछित फल की कामना कर रहे थे।
श्री श्याम मण्डल के सदस्यों की ओर से गणेश वंदना के साथ संगीतमय संकीर्तन शुरू किया।
इस दौरान भक्तों ने आयो सांवलियो सरकार..., हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया... और दरबार है निराला खाटू के श्याम का.. जैसे भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवा, रबड़ी और मगही पान को भोग के रूप में अर्पित किया गया। साथ ही मक्कर संक्रांति के अवसर पर श्याम प्रभु को शुद्ध घी में बने हुए घेवर, रेवड़ी, तिलकुट, तिल के लड्डू का विशेष भोग अर्पित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, गोपी किशन ढांढनियां, राजेश सारस्वत, प्रियांश पोद्दार सहित अन्य का विशेष सहयोग रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

