आर्मी डे के अवसर पर आर्मी स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजि‍त

WhatsApp Channel Join Now
आर्मी डे के अवसर पर आर्मी स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजि‍त


रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। आर्मी डे के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल, रांची में बुधवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता को विभिन्न वर्गों में आयोजित किया गया, इसमें विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति और कला-कौशल सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में वर्ग–I में प्रथम पुरस्कार साक्षी कुमारी कक्षा 7 ए, द्वितीय पुरस्कार अंशिका, तृतीय पुरस्कार आन्वी, सांत्वना पुरस्कार आराधना और शैरोन गुरिया को मिला। वहीं वर्ग–II में प्रथम पुरस्कार आधा, द्वितीय, पुरस्कार नंदिनी, तृतीय पुरस्कार अमन राज सिंह, सांत्वना पुरस्कार श्रुति गोरी को मिला है।

मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभय कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्‍हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों से छात्रों में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें देशभक्ति, अनुशासन और रचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करती है। प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय के कला शिक्षकों एमडी साबिर हुसैन और नितेश ने जूरी सदस्य के रूप में किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story