'नशे को ना जिंदगी को हां' विषय पर निकलेगी पदयात्रा

WhatsApp Channel Join Now
'नशे को ना जिंदगी को हां' विषय पर निकलेगी पदयात्रा


रामगढ़, 07 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा), नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा), रांची के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) रामगढ़ के तत्वाधान में 'नशे को ना जिंदगी को हां' विषय पर प्रायोजित पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीसी, एसपी, व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी, जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण, व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वॉलिंटियर्स भाग लेंगे। यह पदयात्रा गुरुवार को सुबह 9 बजे व्यवहार न्यायालय रामगढ़ से आयोजित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story