शिक्षा विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

WhatsApp Channel Join Now

गुमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शिक्षा विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर हुंकार भर दी है। अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आक्रोशित लगभग 52 कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस संबंध में कर्मचारियों ने विभाग को मानदेय दिलाने की मांगों की लिखित सूचना सौंपकर अवगत करा दिया है।

कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है। कभी-कभार महज एक महीने का वेतन जारी किया जाता है, जिससे उनके सामने परिवार के भरण-पोषण और दैनिक आवागमन का गहरा संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों के अनुसार इस आर्थिक अस्थिरता ने न केवल उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है बल्कि उनकी कार्यक्षमता पर भी बुरा असर डाला है।

कर्मियोें की प्रमुख मांगों में पिछले 4 महीनों के बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान करने, भविष्य में नियमित और समयबद्ध वेतन की सुनिश्चित करने, समान काम के लिए समान वेतन की नीति लागू करना सहित अन्‍य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story