महाशिवरात्रि पर 15 फरवरी को पहाड़ी मंदिर से निकलेगी शिव बारात

WhatsApp Channel Join Now
महाशिवरात्रि पर 15 फरवरी को पहाड़ी मंदिर से निकलेगी शिव बारात


रांची, 18 जनवरी (हि.स.)। रांची श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति, पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) की ओर से महाशिवरात्रि पर 15 फरवरी को भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाएगा।

शिव बारात पहाड़ी बाबा के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर रांची शहर का भ्रमण करते हुए पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का विधिवत शुभ विवाह होगा। संस्थापक नंद किशोर सिंह चंदेल ने रविवार को बताया कि इस आयोजन के लिए नई आयोजन समिति की भी घोषणा की जाएगी।

इस अवसर पर कानपुर और झारखंड से आए कलाकारों की ओर से आकर्षक झांकियां और भक्ति नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। इस बार भी ट्रक और ट्रेलरों पर सजी भव्य झांकियां लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story