प्रशिक्षु अधिकारियों ने रांची स्मार्ट सिटी योजनाओं का लिया प्रशिक्षण
रांची, 20 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड प्रशासनिक सेवा और झारखंड पुलिस सेवा के 2023 बैच के 40 प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को रांची स्मार्ट सिटी की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के चयन, परिकल्पना और अब तक हुए विकास कार्यों से अवगत कराया गया।
साथ ही बताया गया कि इन योजनाओं से आमजन के जीवन और दैनिक गतिविधियों में किस तरह सुविधा बढ़ी है तथा भविष्य की योजनाएं क्या हैं।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने जुपमी भवन स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर का भ्रमण किया। यहां उन्हें वीडियो, पीपीटी और लाइव डेमो के माध्यम से एडॉप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, ई-चालान, एएनपीआर, एसवीडी, आरएलवीडी, पीए सिस्टम, वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड, इमरजेंसी कॉल बॉक्स और एसओएस सेवा की जानकारी दी गई।
बताया गया कि इन अत्याधुनिक तकनीकों से अपराध नियंत्रण, यातायात सुगमता और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
प्रशिक्षण के दौरान नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट, पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी दी गई। धुर्वा स्थित एबीडी एरिया में विकसित हो रही स्मार्ट सिटी परियोजना के आधारभूत ढांचे और ई-ऑक्शन प्रक्रिया से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदक्योलियार, पीआरओ अमित कुमार, प्रबंध आईटी उत्कर्ष कुमार, अंजनी दुबे सहित प्रशासनिक संस्थानों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

