चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिग सहित नौ अपराधी पकड़ाये, 44 कांडों का खुलासा

WhatsApp Channel Join Now
चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिग सहित नौ अपराधी पकड़ाये, 44 कांडों का खुलासा


चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिग सहित नौ अपराधी पकड़ाये, 44 कांडों का खुलासा


चोरी करने वाले गिरोह के दो नाबालिग सहित नौ अपराधी पकड़ाये, 44 कांडों का खुलासा


बाेकाराे, 28 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस ने जिले में लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर सघन अभियान के दौरान

बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने नौ चोरों को पकड़कर चोरी के कुल 44 कांडों का खुलासा किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। इनमें 90 ग्राम सोना (अनुमानित मूल्य 10 लाख 62 हजार रुपये), पांच किलो 300 ग्राम चांदी (करीब 9 लाख 10 हजार रुपये), नगद 52 हजार 850 रुपये शामिल हैं। इसके अलावा दो मोटरसाइकिल, एक एलईडी टीवी, दो इनवर्टर, एक लैपटॉप, छह मोबाइल फोन, पीतल व कांसे के बर्तन, दो चाकू, ताले, ग्राइंडर, गैस सिलेंडर, गणेश जी की मूर्ति तथा पूजा के बर्तन भी जब्त किए गए हैं।एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चोर पहले बंद घरों की रेकी करते थे और ऐसे मकानों को निशाना बनाते थे, जहां आवाजाही कम होती थी। इसके बाद अपने तय प्लान के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिरा चास स्थित के.के. सिंह कॉलोनी में चोर ताला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं।सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को गिरफ्तार और दो नाबालिग चोरों को निरुद्ध किया। गिरफ्तार आरोपितों में रोहित मेहरा (एलएच मोड़ निवासी), बड़का बासफोर उर्फ बड़का डोम (सेक्टर-1 सी झोपड़ी निवासी), रोशन कुमार (झोपड़ी कॉलोनी निवासी), महेश प्रसाद सोनी (कृष्णा कोऑपरेटिव, तेलीडीह), शशि कुमार वर्मा (सिवान, माधव नगर, बिहार), नीरज कुमार नायक (होसिर, गोमियां) और संजय वर्मा (आईईएल निवासी) शामिल हैं।एसपी ने बताया कि रोहित मेहरा और बड़का बासफोर का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story